बड़ा रामद्वारा, सूरसागर, जोधपुर में एक विशेष प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें पूज्य गुरुदेव श्री रामप्रसाद जी महाराज के आशीर्वाद से संतों को प्रसादी दी गई। यह कार्यक्रम समाजसेवी श्री पूरन राम बेंदा और डॉ. हेमंत बेंदा (एक्यूपंक्चर हीलर) के संयुक्त प्रयासों से आयोजित हुआ। डॉ. हेमंत बेंदा ने इस धार्मिक और समाजसेवी कार्य में अपनी भूमिका निभाई, जिससे समाज के जरूरतमंद वर्ग को सहयोग मिला और संतों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ।